करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कैलादेवी पुलिस ने षड्यंत्र रचकर बैंक खाते से 1 लाख रुपए की राशि हड़पने के आरोपी तत्कालीन बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है।कैलादेवी थानाधिकारी निरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कैलादेवी एएसआई प्यारेलाल द्वारा कैलादेवी थाना में दर्ज मुकदमा नं. 80 / 2021 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी में नामजद आरोपी संतोष कुमार मीना पुत्र प्यारेलाल मीना निवासी खिरखिडा थाना सपोटरा तत्कालीन बैंक मैनेजर पीएनबी बैंक कैलादेवी को 01.10.2022 को प्रोडक्शन वारंट पर जिला जेल करौली से गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम ने कैलादेवी पंजाब नेशनल बैंक मे मैनेजर के पद पर रहते हुए एजेन्ट रामकिशोर मीना निवासी हनुमानपुरा थाना कुडगांव के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचकर विडॉल फॉर्म पर फर्जी हस्ताक्षर कर परिवादीया पिस्ताबाई पत्नी बबलू बैरवा निवासी रीछोटी थाना कुडगांव के महिला कल्याण कार्ड से 1 लाख रूपये निकाले थे। मुल्जिम संतोष कुमार मीना से फर्जी तरिके से निकाली गयी राशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं एवं साथी मुल्जिम एजेन्ट रामकिशोर मीना निवासी हनुमानपुरा थाना कुडगांव की तलाश जारी हैं।