करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ नागरिकों की स्क्रीनिंग और उपचार सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिसमें वृद्धजनों की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की गैर संचारी रोग बीपी, शुगर और कैंसर सहित अन्य सामान्य बीमारियों के स्क्रीनिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि वृद्ध जनों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम संचालित है जिसमें  स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और बीमारियों से बचाव उपायों को वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचाया जाता है। उन्होंने बताया कि बीपी और शुगर को जीवन शैली में बदलाव द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है इसलिए सभी आराम पसंद जीवन शैली त्याग कर प्रात:काल भ्रमण और शाम को भोजन के बाद टहलना शुरू करें, जिससे कई प्रकार की बीमारियों बचा जा सके।