करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंतीवर्ष के अवसर पर रविवार को स्वतंत्रता सैनानी चिरंजीलाल शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना एवं जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मार्ल्यापण कर श्रद्वांजली अर्पित कि एवं पंचायत राज मंत्री ने सूत की माला पहनाकर सभा का शुभारंभ किया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के दौरान गांधी जी के विचारों एवं आदर्शों को स्मरण किया गया। इस दौरान गांधीजी के चरखे का भी प्रदर्शन किया गया, सर्वधर्म सभा में  गांधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए, दे दी हमें आजादी,धर्म वो हि एक सच्चा एवं रामधुन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान गांधी दर्शन समिति के सह संयोजक प्रेमसिंह माली ने गांधी जी के सिद्वांतों को आत्मसात करने पर बल दिया एवं गांधी से हमें प्रेरणा लेकर हमें अहिंसा के मार्ग पर चलने कि बात कही, उन्होंने सभी का आभार व्यक्त भी किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस  अवसर पर राजकीय महाविद्यालय करौली के प्रांगण में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया, इसके अलावा समस्त उपखंड स्तर, कॉलेज एवं स्कूलों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर नमन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित जिला स्तरीय अधिकारी, गांधी दर्शन समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्कूलों के छात्र-छात्राऐं,स्काउट गाईड एवं सर्वसमाज के आम जन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।