सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच अब सीएम फेस पर घमासान मचा हुआ है। एक ओर गहलोत समर्थक विधायक इस्तीफे देकर आलाकमना पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर आलाकमान भी पूरी सख्त से मामले के निपटान में लगा है। इस बीच गांधी जयंती के मौके पर सिरोही में राष्ट्रपिता महत्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण के बाद सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने गहलोत सरकार के 5 साल पूरे करने पर संशय जाहिर किया। लोढ़ा ने कहा कि अगर सरकार जनवरी तक रही तो प्रदेश में बदस्तूर विकास कार्य जारी रहेंगे। लोढ़ा के इस बयान के बाद से ही प्रदेश की सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि सीएम अशोक गहलोत राज्य में हुए घटनाक्रम के लिए आलाकमान से माफी मांग ली हो। लेकिन उनके समर्थकों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर गहलोत मुख्यमंत्री पद से हटते हैं तो फिर सरकार अस्थिर हो सकती है।