हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
दीपावली त्योहार पर ग्रीन आतिशबाजी के क्रय एवं विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन 10 से 14 अक्टूबर तक एसडीएम कार्यालय में किए जा सकेंगे। इसमें 13 अक्टूबर को अवकाश रहेगा। एसडीएम हनुमानगढ़ डॉ अवि गर्ग ने बताया कि ग्रीन आतिशबाजी के क्रय एवं विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञा पत्र हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने की दिनांक 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नियत की जाती है। अस्थाई अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, हनुमानगढ़ में आवेदन पेश किये जायेंगे। आवेदक आवेदन-पत्र के साथ तीन नवीनतम फोटो एवं पहचान संबंधी दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित प्रतियां देनी होगी। एसडीएम ने बताया कि  आवेदक द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र में ही आवेदन किया जा सकेगा। जन्म दिनांक सत्यापन हेतु मान्य प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।नाबालिग व्यक्ति का आवेदन प्रथम दृष्टया अस्वीकार कर दिया जायेगा। आवेदन पत्र में पूर्ण पता एवं हस्ताक्षर नहीं होने एवं अन्य किसी आवश्यक दस्तावेज के अभाव में आवेदन पत्र खारिज कर दिया जायेगा एवं आवेदन शुल्क नहीं लौटाया जायेगा। एसडीएम ने बताया कि आवेदक को ग्रीन आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र हेतु शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें ग्रीन आतिशबाजी का ही विक्रय करेगा तथा प्रत्येक आतिशबाजी के बॉक्स पर नीरी (NEERI) द्वारा जारी किये गये QR कोड वाले सामान का ही विक्रय करने हेतु बाध्य रहेगा। गर्ग ने बताया कि अस्थाई पटाखा दुकान पर आतिशबाजी का सामान क्रय-विक्रय के दौरान ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी बनाये रखने हेतु दुकान के सामने तख्ता, रस्सी बेरीकेड या अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी, जिसके लिए अनुज्ञप्तिधारी स्वयं बाध्य रहेगा। आतिशबाजी के क्रय-विक्रय का समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक रहेगा। भीड़भाड़ वाली जगह पटाखों को विक्रय नहीं किया जायेगा। रिटेल पटाखा विक्रेताओं द्वारा इस बात का ध्यान रखा जाए कि खुले में पटाखों की बिक्री नहीं की जाए। अनुज्ञप्तिधारी द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी नवीनतम कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतया पालना की जानी चाहिए।  राज्य सरकार एवं कार्यालय हाजा द्वारा समय-समय पर जारी होने वाले आदेशों / निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु बाध्य रहेंगे।एसडीएम ने बताया कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्र हेतु 19 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय आयुक्त नगरपरिषद हनुमानगढ़ में टाउन क्षेत्र ( दशहरा मैदान दुकान संख्या 01 से 89 राजवी पैलेस के पास 100 फुट रोड दुकान संख्या 90 से 200 ) जंक्शन क्षेत्र ( ताराचंद वाटिका हनुमानगढ़ जंक्शन दुकान संख्या 1 से 170 ) डबली वास मौलवी ( शहीद चमकौर सिंह रा.उ.मा.वि खेल मैदान दुकान संख्या 1 से 22 ) पक्का सहारणा (शहीद ओमप्रकाश ज्याणी स्टेडियम दुकान संख्या 1 से 14) रोडावाली ( राउमावि खेल मैदान रोडांवाली दुकान संख्या 1 से 15) लॉटरी निकाली जायेगी। वहीं 20 एवं 21 अक्टूबर को अस्थाई अनुज्ञा पत्र वितरण किये जायेंगे। यह अनुज्ञापत्र दिनांक 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक ही मान्य होंगे।