चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला थाना क्षेत्र मे मोटरसाइकिल पर अवैध तरीके से परिवहन की जा रही 15 लाख रूपये क़ीमत की 9 किलो से अधिक अवैध अफीम जप्त करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।इसके बारे में जानकारी देते हुए उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में लगातार अवैध तरीके से अफीम के परिवहन होने की सूचना मिल रही थी। इस पर मुखबिर की सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग जयपुर की टीम अधीक्षक अल्पना गुप्ता के नेतृत्व में जिले के डूंगला - मंगलवाड़ मार्ग पर स्थित गणपति पेट्रोल पंप के सामने एक मोटरसाइकिल को रुकवा कर उसकी तलाशी ली। जिसमें डिक्गी से अवैध तरीके से परिवहन की जा रही 9 किलो 70  ग्राम अफीम जप्त कर मोटरसाइकिल सवार कन्हैया लाल धाकड़ और राकेश धाकड़ दोनों ही निवासी तलावदा डूंगला को एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। वही उन्होंने बताया कि जप्त की गई अफीम का मूल्य करीब 15 लाख रुपए है। इस कार्यवाही में जयपुर प्रकोष्ठ के सदस्य जेपी मीणा, प्रदीप लोर , रंजेश शुक्ला,  राकेश कुमार यादव उप निरीक्षक एवं चित्तौड़गढ़ प्रकोष्ठ के विपिन कुमार गुप्ता ,शकील अहमद खान, विष्णु दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।