करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि खिलाडियों को खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए एवं विजेता टीम अपना उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुए अपने गांव व जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। जिला कलेक्टर मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम मे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक जिला स्तरीय खेलों का समापन समारोह मे बोल रहे थे।उन्होने कहा कि जिले मे एक माह से चल रहे ग्रामीण ओलंपिक खेलों मे खिलाडियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रर्दशन किया गया है एवं जो इन खेलों मे हार गये वे खिलाडी हताश व निराश नही हो बल्कि आगामी वर्ष मे आयोजित होने वाले खेलों की तैयारी मे लग जाये।उन्होने समस्त खिलाडियों को इस ओलंपिक मे शामिल होने पर शुभकामनाऐं दी। जिला खेल अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि समापन समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। समापन समारोह मे जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेलों के दौरान कबड्डी, खो खो, शूटिंग वाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी 6 खेलों में छात्र एवं छात्रा वर्ग की 68 दलों के 689 खिलाड़ियों ने 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित हुए खेलो में अपना दमखम दिखाया।  जिला कलेक्टर द्वारा विजेता टीमों के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक ने कहा कि खेलों का आयोजन करने में सभी का पूर्ण सहयोग मिला है तभी यह प्रतियोगिता निर्विवाद संपन्न हुई है।जिला खेल अधिकारी ने बताया कि मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम मे आयोजित हुए पुरुष वर्ग के ’फाइनल मुकाबले कबड्डी में हिंडोन ने नादौती ब्लॉक को 47 अंको से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 5 सेटो के मैच में श्रीमहावीर जी ने हिंडोन ब्लॉक को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वॉलीबॉल फाइनल 5 सेटो के मुकाबले में करौली ने सपोटरा को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। ’टेनिस बॉल क्रिकेट में टोडाभीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुखराज 10 छक्कों की मदद से 66 रन के स्कोर की बदौलत 12 ओवर में 133 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी श्री महावीर जी की टीम 94 रन पर ऑल आउट हो गई इस तरह मैच टोडाभीम ने 39 रन से जीत कर खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में आयोजित हुए ’फाइनल मैच कबड्डी में हिंडौन ने टोडाभीम  को 18 अंकों से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वॉलीबॉल में हिंडोन ने सपोटरा को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीमें 10 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर में शिरकत करेंगी। उन्होने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करौली जिले की महिला पुरुष विजेता 10 टीमों के 112 खिलाड़ी भाग लेंगे।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक ,उपखंड अधिकारी अमित कुमार वर्मा, एसीईओ राजेश कुमार मीणा, इंडिया हॉकी एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य एवं राजस्थान हॉकी संघ के अध्यक्ष अरुण सारस्वत, विकास अधिकारी अनीता मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा भरत लाल मीणा, संचालन समिति के महेंद्र कुमार शर्मा, भगत सिंह बेनीवाल,  व्याख्याता शारीरिक शिक्षा मुरारीलाल  शाक्यवार, फजले मोहम्मद, शिवेंद्र दुबे,  मुकेश शर्मा, हनीफ मोहम्मद, राजेंद्र शर्मा,  प्रियाकांत बेनीवाल, अनिल भारद्वाज, युधिस्टर भाकर आदि उपस्थित रहे।