हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हाथों में दंड और घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर अनुशासनबद्ध तरीके से नगर के सेंकड़ों स्वयंसेवक कदमताल करते हुए निकले। यह मौका था विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन का। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार  बोले की कुछ लोगो ने असुर किसान का मुखौटा पहन देश को भर्मित कर जातिवाद मे बाँटने का काम किया है। और कुछ देश विरोधी ताकतों ने आरएसएस को खत्म करने का बहुत बार प्रयास किया लेकिन हमेशा संघ मजबूती से उभर कर सामने आया है। साथ ही योगेंदर कुमार ने कहा की भारत हिंदू राष्ट्र था, हिन्दू राष्ट्र रहेगा और कुछ सालो मे देश हर रूप मे मजबूत हुआ है। वही भाजपा नेता अमित सहू ने कहा की आरएसएस किसी का विरोधी नहीं है। धर्म रक्षक है,और हमेशा विपरीत परिस्थिओं मे देश व आम आदमी के साथ खडा रहा है।लोगो ने जगह जगह फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का स्वागत भी किया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता योगेंद्र कुमार प्रांत प्रचारक ने अतिथि के रूप में शिरकत की और इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप,भाजपा जिलाध्यक्ष  बलवीर बिश्नोई,भाजपा नेता अमित सहू,संघ के मनोज कुमार जिला कार्यवाह, जिला संचालक मोमन चंद मित्तल,नगर संचालक अनिल अग्रवाल, सुमन चावला,कृष्णा देवी, बिहारी लाल ठवाल आदि उपस्थित रहे।