जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के अजमेर रोड दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एलपीजी से भरे ट्रक में ट्रोले ने टक्कर मार दी। इस दौरान एलपीजी से भरे टैंकर में आग लग गई साथ ही ट्रोले के केबिन में भी आग लग गई। सूचना  मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते आग को काबू किया। इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।ट्रोला चालक को हल्की चोट लगी है। मौके पर पहुंची भांकरोटा थाना पुलिस ने दुर्घटना के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट कराया। अजमेर रोड पर 4 से 5 किलोमीटर का जाम लग गया। वही दुर्घटना थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है। भांकरोटा थाना पुलिस ने बताया कि एलपीजी गैस का टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। डीपीएस स्कूल के पास रिंग रोड पर चढ़ने के लिए टैंकर धीरे हुआ तो पीछे से आ रहे ट्रोले ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही गाड़ियों में आग लग गई। समय रहते आग को कंट्रोल में कर लिया गया। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। क्रेन की सहायता से दोनों ही गाड़ियों को मौके से हटाया गया।