सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अंबाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद देर रात सिरोही के आबूरोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे। यहां लोगों की भीड़ को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टेज पर घुटने के बल बैठकर जनता का तीन बार अभिवादन किया। साथ ही लोगों से वादा किया कि वे दोबारा आएंगे। इससे पहले स्टेज पर पीएम मोदी का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने साफा पहनाकर स्वागत किया। मंच के सामने मौजूद भीड़ लगातार मोदी-मोदी के नारे लगा रही थी। इस बीच पीएम मोदी ने माइक के बिना मंच से कहा कि 'मुझे पहुंचने में देर हो गई, रात के 10 बज गए हैं, मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून नियम का पालन करना चाहिए। इसलिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं। लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं दोबारा यहां आऊंगा और आपका जो प्यार है, उसे ब्याज समेत चुकता करूंगा। मौजूद भीड़ का उत्साह देखकर पीएम मोदी मंच पर घुटने के बल बैठ गए। साथ ही दोनों हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। मोदी ने तीन बार इसी तरह से जनता का अभिवादन किया। इस बीच मंच पर मौजूद सभी नेताओं ने भी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया इसके बाद पीएम मोदी मंच से नीचे उतरे और लोगों के बीच पहुंच गए। उन्होंने लोगों के अभिवादन को स्वीकर किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल से रात 10.45 मिनट पर अहमदाबाद के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।