चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ में सोमवार से नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का आगाज होने जा रहा है जिसके लिए सभी शक्तिपीठों पर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी नवरात्रा के नौ दिनों में चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर डांडिया की धूम भी देखने को मिलेगी। जिसके लिए भी अब पांडाल बनने शुरू हो गए हैं। इसके बारे में जानकारी देते हुए मेवाड़ महोत्सव संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप काबरा ने बताया कि 2 वर्ष कोरोना की भेंट चढ़ने के बाद इस वर्ष जबकि कोरोना का संक्रमण अब कम हुआ है,  इसी को लेकर सोमवार से नवरात्रि स्थापना के अवसर पर बड़े पैमाने पर मेवाड़ महोत्सव संस्थान की ओर से एक निजी वाटिका में नौ दिवसीय गरबा डांडिया की धूम देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन  अलग-अलग गरबा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ के इतिहास में पहली बार डांडिया प्रतियोगिताओं के लिए बड़े पंडाल की व्यवस्था की गई है। इसमें महिलाओं और पुरुषों के साथ बच्चों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।