हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ के गोलूवाला थाना क्षेत्र मे भाजपा नेता सन्दीप सिहाग पर फायर करने करने का मामला सामने आया है।मामले को लेकर माहौल गरमा गया और बड़ी बात की घटना को अंजाम देने के लिए जो गाड़ी काम में ली गई वो गाड़ी गोलूवाला पुलिस थाने की महिला कांस्टेबल के नाम है। संदीप सिहाग के पक्ष की तरफ से दर्ज करवाई गई f.i.r. में जिस गाड़ी का जिक्र किया गया है वह हुंडई की aura कार नंबर आरजे 13 सीसी 2118 है। दर्ज करवाए गए मुकदमे में बिजली विभाग में कार्यरत कर्मी जसवीर सिहाग सहित एक अन्य को नामजद किया गया है। जबकि चार अज्ञात लोग बताएं गए है। पूरा मामला गत दिवस संपन्न हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।चर्चा इस बात पर भी हो रही है कि गोली चली भी या नहीं। पुलिस ने इस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए मौका मुआयना किया और कथित रूप से चली गोली के खोल की बरामदगी को लेकर पुलिस प्रयास करती रही। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को घटनास्थल के आसपास से किसी तरह का कोई खोल नहीं मिला है। दूसरी तरफ मध्य रात्रि को पुलिस थाने में मजमा सा लगा रहा। अर्ध रात्रि को पीड़ित पक्ष के समर्थकों की तरफ से कथित हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के गेट पर धरना लगा दिया गया और यह घटनाक्रम करीब आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक चला।