चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में 28 सितंबर को चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रखर वक्ता सुधांशु त्रिवेदी के सानिध्य में होने वाले विचार समागम के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। इसके बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के पदाधिकारी श्रवण सिंह राव ने बताया कि चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के तत्वावधान में 28 सितंबर को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम मे शाम 4 बजे "हमारा गौरवशाली अतीत एवं स्वर्णिम भविष्य " विषय पर एक विचार समागम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रखर वक्ता सुधांशु त्रिवेदी अपना उद्बोधन देंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले भर से प्रबुद्ध नागरिकों को निमंत्रण भेजने का काम शुरू कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि इसके लिए कमेटियों का भी गठन कर दिया गया है।

0 टिप्पणियाँ