हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़,अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं विक्रय में लिप्त परिवारओं या समुदायों के पुनर्वास हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नवजीवन योजना के संचालन हेतु गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा अवैध शराब के गढ़ माने जाने वाले हनुमानगढ़ के गंगागढ़ गांव मेें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के तत्काल बाद एक बड़ा शिविर आरएसएलडीसी,आरसेटी, राजीविका, उद्योग, रोजगार कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र, शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। ताकि गंगागढ़ के गांव के वाशिंदों को विभिन्न रोजगार, ट्रेनिंग, उद्योग विभाग की योजनाओं के जरिए बैंकों से ऋण, सरकार की विभिन्न योजना से लाभान्वित कर समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि नवजीवन योजना में पहले जिले की राय सिख जाति शामिल नहीं थी। लेकिन अब इस जाति को शामिल कर लिया गया है। लिहाजा नवजीवन योजना का लाभ राय सिख जाति के परिवारों को मिले। इसको लेकर प्रशासन की ओर से पुरजोर कोशिश की जाएगी।अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को रोजगार के अन्य साधन या ट्रेनिंग देकर समाज की मुुख्यधारा में लाया जाएगा। शिविर में लोगों को यह भी बताया जाएगा कि किस प्रकार अवैध शराब के धंधे में लिप्त होने के समाजिक,शारीरिक व कानूनी नुकसान के बारे मे जागरूक किया जायेगा
पुलिस थाना अंतर्गत अवैध शराब में लिप्त गांव।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी ने बताया कि अवैध शराब व हथकढ़ शराब के निर्माण, भंडारण व विक्रय में जो परिवार, समुदाय या गांवों के लोग लिप्त हैं उनमें हनुमानगढ़ टाउन थाना अंतर्गत अमरपुरा थेड़ी, श्रीनगर, गंगागढ़, गोलूवाला थाना अंतर्गत 23 एमओडी और हांसलिया, तलवाड़ा थाना अंतर्गत तलवाड़ा झील के वार्ड नं 9, 17,18 में बसे हुए कुछ परिवार, रामपुरा उर्फ रामसरा, सिलवाला कलां, संगरिया थाना अंतर्गत फतेहपुर के वार्ड नं 04 के कुछ परिवार, मालारामपुरा, ढाबां के वार्ड नं 13 के कुछ परिवार इसमें संलिप्त हैं।
गंगागढ़ के युवा अन्य व्यवसाय करना चाहते हैं सर्वे में आया सामने।
नवजीवन योजना को लागू करने को लेकर समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सर्वे कर रही स्वयंसेवी संस्था इंदिरा गांधी प्रशिक्षण संस्थान के रामेश्वर लाल शर्मा ने बैठक में बताया कि गंगागढ़ में किए गए सर्वे के मुताबिक यहां के काफी युवा ग्रेजुएशन कर चुके हैं। कुछ 8, 10 और 12 वीं पास भी हैं जो परचून की दुकान, रेडिमेड की दुकान, बिजली मिस्त्री का कार्य, डीजे का कार्य, पशुपालन, हेयर ड्रेसर की दुकान इत्यादि खोल कर आजीविका करना चाहते हैं। शर्मा ने बताया कि संस्थान अब तक गंगागढ़, श्रीनगर, मुंडा, तलवाड़ा झील, सुरेवाला, फतेहपुर, गंधेली, सोनड़ी, डबलीवास, डींगा गांवों के 444 लोगों का सर्वे कर चुकी है। अब टिब्बी तहसील में पीरकामड़िया, पन्नीवाली,ढालिया, मसानी, मलड़ खेड़ा, कमरानी, तंदूरवाली, बशीर, गुड़िया, भादरा में भनाई, रावतसर में मुंशरी, हनुमानगढ़ में 2 केएनजे, अमरपुरा खेड़ी, संगरिया में मालारामपुरा, ढाबां, पीलीबंगा में अमरपुरा राठान, हांसलिया, 23एमओडी, 34 एसटीजी इत्यादि गांवों का सर्वे बाकी है। बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा एडिशनल एसपी (एसआईओसीएडब्लू) नीलम चौधरी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल,किशोर न्याय बोर्ड सदस्य मुजफ्फर अली, बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक विक्रम सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा,एलडीएम राजकुमार, जिला श्रम कल्याण अधिकारी अमरचंद लहरी,एडीपी ओम प्रकाश आर्य, सीडीईओ रामेश्वर गोदारा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक दिनेश राजपुरोहित, एडीसी डीएस उप्पल,नेहरू युवा केंद्र के भूपेंद्र सिंह शेखावत, सहायक खनिज अभियंता सुरेश चंद्र अग्रवाल,जिला रोजगार अधिकारी विनोद गोदारा, डीईओ माध्यमिक हंसराज, डीटीओ संजीव चौधरी, डीवाईएसपी प्रह्लाद राय, मानव तस्करी यूनिट से इंस्पेक्टर इंदर चंद मीणा,आरएसएलडीसी से देवेंद्र सिंह, विशेष लोक अभियोजक उग्रसेन नैण,राजेश कुमार,सीओ स्काउट भारत भूषण,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एन एल आसेरी, मनोचिकित्सक डॉ ओपी सोलंकी, सीडीपीओ श्रीमती सुनीता शर्मा,समिति सदस्य चमकौर सिंह,सदस्य रमेश चंद्र,सदस्य सरदार सिंह मीणा, इंदिरा गांधी प्रशिक्षण संस्थान के रामेश्वर लाल शर्मा,सुखराम वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ