जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच अब पार्टी आलाकमान ने सख्त रुख अख्तियार किया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्य सचेतक महेश जोशी और संसदीय कार्यमंत्री शांतिलाल धारीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन नेताओं से पूछा गया है कि उन्होंने पार्टी विरोधी कृत्य क्यों किए और रविवार को निर्धारित विधायक दल की बैठक को दरकिनार कर पृथक बैठक क्यों बुलाई गई थी। हालांकि पहले चार नेताओं को नोटिस देने की बातें कही जा रही थी, जिसमें मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, महेंद्र चौधरी के साथ ही मुख्य सचेतक महेश जोशी और संसदीय कार्यमंत्री शांतिलाल धारीवाल का नाम शामिल था। लेकिन सूत्रों की मानें तो केवल दो नेताओं को ही फिलहाल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य सचेतक महेश जोशी को विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों को फोन करने और संसदीय कार्यमंत्री शांतिलाल धारीवाल को पूर्व निर्धारित बैठक के इतर अपने निवास पर अनौपचारिक बैठक बुलाने के बाबत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं मंत्री महेश जोशी ने कहा कि उन्हें फिलहाल कोई नोटिस नहीं मिला है। ऐसे में संभावना है कि मंगलवार को आधिकारिक रूप से इन नेताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे।