मंडरायल-महेंद्र पाल।
करौली जिले मे गत दिनो आसमानी आफत के कारण किसानों की खड़ी फसल पूर्ण तरीके से बर्बाद हो गई।जिसको लेकर आज दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और बताया कि किसान की खरीफ की फसल बारिश के कारण पूर्ण तरीके से खराब हो चुकी है। सरकार द्वारा सही प्रकार से फसलों की गिरदावरी करवाई जाए। जिससे गरीब किसानों के लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था बैठ सके। नहीं तो किसान अनाज और चारा दोनों के लिए ही मोहताज बना हुआ है। आज किसान के सामने ऐसी परिस्थितियां खड़ी हो गई है कि झोली में आई पक्की फसल को बेमौसम की बारिश ने छीन लिया है। जिससे अन्नदाता दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो गया है। उन्होंने बताया कि गत दिनों पहले चंबल नदी की बाढ़ की चपेट में आने से 50% फसल तो पहले ही बर्बाद हो गई। बची कुची फसल अब बेमौसम बारिश ने बर्बाद करके रख दी। ज्ञापन देने के दौरान रामफूल मीणा धीरू गुर्जर रघुराज मीणा राज भारद्वाज राजेश मीणा छात्रसंघ अध्यक्ष अंकेश मीणा केशव सिंह शुभ रन मीणा मानसिंह मीणा विकास मीणा अतुल मीणा ऋषि मीणा सहित अनेक लोगों मौजूद रहे।