हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
टाउन समाजसेवी संस्था हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब ) व मां भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति द्वारा आज मां भद्रकाली नीम कॉरिडोर का शुभारंभ माँ भद्रकाली मन्दिर तक के मार्ग पर पोधा रोपण जिला कलक्टर नथमल डिडेल,जिला प्रमुख कविता मेघवल,पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप, वरिष्ठ समाजसेवी व चिकित्सक डॉ पारस जैन व उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग द्वारा किया। इस से पूर्व माँ भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति व हनुमानगढ़ सेवा समिति भारत क्लब के पदाधिकारियों द्वारा अथितियों को पुष्प देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में भद्रकाली मेला 2022 में उल्लेखनीय सेवाएं देने पर समिति के साजन धूड़िया( लवली), अजय शर्मा, दलपत सिंह ( पिंकू), सुरेश अग्रवाल, दीपक बागड़ी, योगेश कुमार, नवीन मिड्ढा, देवीलाल पेंटर, दीपांशु कालडा, विवेक बंसल, बजरंग सिंह आदि को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि मां भद्रकाली मार्ग पर किसानों व काश्तकारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था जिसे अतिक्रमण मुक्त कर 82 फुट चौड़ी सड़क पर समाजसेवी संस्था हनुमानगढ़ सेवा समिति व मां भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति द्वारा पौधारोपण कर मार्ग का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है। जिससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को छायादार वृक्ष आराम के लिए व शुद्ध वातावरण एवं ऑक्सीजन प्राप्त होगी। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने पौधा रोपण किया । इस मौके पर भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने कहा कि यह मार्ग श्रद्धालुओं के लिए आने जाने के लिए बहुत ही छोटा था। जिसे प्रशासन ने चौड़ा करवा दिया है। इस पर समाजसेवी संस्थाओं द्वारा 8 से 9 फुट के नीम के पौधे लगाकर इसकी सुंदरता में चार चांद लगाएंगे और करोना काल में जो ऑक्सीजन की किल्लत हुई थी उस किल्लत को नीम कॉरिडोर खत्म करेगी । इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान समिति के अध्यक्ष रामकुमार मंगवाना, सचिव भगवान सिंह खुड़ी, मेला प्रभारी सुनील धूड़िया, सुशील जैन, विनोद गर्ग, मणिशंकर जालंधर, यशपाल मुंजाल, रूपेश कालड़ा,डॉ मोहन लाल शर्मा,रमेश काठपाल, देवक़ीनन्दन, सन्तोख सिंह ने मां भद्रकाली की प्रतिमा देकर किया । इस अवसर पर फ्रूटग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल, व्यापार संघ अध्यक्ष राजकुमार सोढा, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष  सतीश बंसल,वीपी गोयल, अमरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सूरजभान मित्तल, सचिव इंद्रजीत चराया, अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष अतुल धींगड़ा, हनुमानगढ़ कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन अमर सिंह सियाग, करनी राजपूत सर्वहितकारनी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र भालेरी,प्रेमनगर गुरुद्वारा गुरुनानक सर दरबार के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों, अमरपुरा युवक क्लब के अध्यक्ष दीपक शर्मा,साइकिल क्लब के गुलजार अहमद,पुष्पेन्द्र सिंह,डॉ जगतार सिंह खोसा,पीआरओ सुरेश बिश्नोई, लियाकत अली,सुरेंदर सिंह राजावत, डॉ प्रदीप सहारण, डॉ नरेश सकलेचा, नगरपरिषद के पूर्व सभापति राज कुमार हिसारिया,पी डब्ल्यु डी अनिल अग्रवाल,अमर सिंह राठौड़,मदन बाठिया,छत्रसाल सिंह राधव,भीम सिंह राधव,विजय सिंह राठौड़ पन्नीवली, महोम्मद असलम, केवल कृष्ण काठपाल, हनुमान सिंह खुड़ी, बलदेव सिंह,विनोद वर्मा ,राजेश प्रेमजानी, सुरेन्द्र सिंह सरवड़ी,रणजीत सिंह बग्गा,सुमनप्रीत सिंह,पाल सिंह, दलपतसिंह, अजीत सिंह राठौड़, सरपंच रोहित स्वामी,ओम भादू,रितेश, व अन्य गणमान्य शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे । अंत में समिति के पदाधिकारी भगवान सिंह खुड़ी वे रामकुमार मंगवाना द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार  व्यक्त किया। मंच संचालन सुरेश सिंह ने किया ।