जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर शहर के मानसरोवर स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में साथी फाउंडेशन एवं छापर नागरिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में महारक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 240 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया "साथी फाउंडेशन" एवं "छापर नागरिक सेवा समिति" की ओर से संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल की ब्लड बैंक शाखा के संयुक्त तत्वाधान में यह 14 वा कैंप आयोजित किया गया। मुख्य आयोजन कर्ता मोहित शर्मा ने बताया कैंप की मे मुख्य अतिथि के तौर पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के पुष्पेंद्र भारद्वाज एवं अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग राजस्थान सरकार उपाध्यक्ष अवधेश दिवाकर ने रक्त दाताओं को हौसला अफजाई के तौर पर प्रशस्ति पत्र वितरित किए। आयोजन कर्ताओं की ओर से सभी रक्त दाताओं को आई एस आई मार्कका हेलमेट का वितरण किया गया। कैंप में युवाओं एवं महिला रक्त दाताओं का खासा जोश देखा गया। प्रमुख समाज सेवी अशोक सूट वाल शंकर लाल शर्मा गिरधर दाधीच व राघव शर्मा ने अतिथियों का दुपट्टा साफा पहनाकर स्वागत किया।

0 टिप्पणियाँ