अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
बहरोड़ पुलिस ने शराब कारोबारी से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कौशल गैंग का सदस्य बनकर व्हाट्सएप कॉलिंग से शराब कारोबारी से फिरौती मांगी गई थी।बहरोड डीएसपी आनंद राव ने बताया कि बड़ोद निवासी मोहन सिंह राजपूत ने बहरोड़ थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये हरियाणा के कौशल गैंग का सदस्य बताकर किसी ने 20 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। इस पर पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया गया था। पुलिस की ओर से आईटी सेल के जरिए बहरोड़ के जागुवास निवासी वीरेंद्र उर्फ बबली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर हत्या लूट जैसे संगीन मामले दर्ज है जो हत्या के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों के बारे में पता चल सके। बहरोड नीमराना क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटे होने के कारण बदमाश वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पकड़े गए बदमाश पर हत्या, लूट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।