जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय ने नोटिस थमाए हैं। प्रकरण के लगभग 3 महीने बाद पुलिस मुख्यालय ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिराई है। हालांकि जिन पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय ने नोटिस दिए हैं, उनमें से अधिकांश नॉन फील्ड चल रहे हैं या फिर उदयपुर जिले से बाहर पोस्टेड हैं। एडीजी विजिलेंस बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि कन्हैयालाल हत्याकांड प्रकरण में लापरवाही बरतने पर 13 पुलिसकर्मियों को 16 सीसीए और दो पुलिसकर्मियों को 17 सीसीए का नोटिस थमाया गया है। इनमें एडिशनल एसपी से लेकर कॉन्स्टेबल स्तर तक के पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा उदयपुर के तत्कालीन आईजी हिंगलाज दान और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को असंतुष्टि पत्र दिया गया है। कन्हैयालाल हत्याकांड प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को नोटिस देकर पुलिस मुख्यालय ने विभागीय कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियों को नोटिस थमाए गए हैं उनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट रोका जाएगा। दरअसल उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या से पहले सिर धड़ से अलग करने के नारे लगे थे। कन्हैयालाल के पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। तमाम तथ्यों की कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से जांच की गई और जांच के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों को नोटिस थमाए गए।

0 टिप्पणियाँ