जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आमजन की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनांए दी हैं। गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि कोई भी नया काम शुरू करने से पहले गणेश जी की आराधना से आगे आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। उन्होंने कहा कि भगवान गणपति ने माता-पिता के प्रति सदैव आदर एवं सम्मान का भाव रखा। इससे प्रेरणा लेकर हमें भी अपने बुजुर्गों, माता-पिता और बड़ों के प्रति सम्मान रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि वे गणेश चतुर्थी के पर्व को भाईचारे, सौहार्द्र एवं उल्लास के साथ मनाएं।