झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ के गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में आज सिख समुदाय के लोगों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और अलवर जिले के मिलकपुर में गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथि के केश काटने की घटना को लेकर रोष जताया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई। सिख समाज के युवा रेवज्योत सिंह ने बताया की झालरापाटन और रायपुर की संगत ने आज मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू को ज्ञापन दिया है। जिसमें बताया है कि अलवर जिले के मिलकपुर में गुरुद्वारा के पूर्व ग्रंथि गुरबख्श सिंह के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने केश काटने की घटना को अंजाम दिया था। घटना को लेकर पूरे सिख समुदाय में भारी आक्रोश है। घटना के 4 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। ऐसे में सिख समुदाय की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। अन्यथा सिख समुदाय आगामी दिनों में उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएगा। इसके साथ ही सिख युवा अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार के अधीन होने वाली परीक्षाओं में कृपाण व पगड़ी के संबंध में अज्ञानता के अभाव में अनावश्यक तौर पर परेशान किया जाता है। ऐसे में दोनों मामले को लेकर सिख समुदाय झालावाड़ द्वारा आज मिनी सचिवालय पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू को सीएम के नाम ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया गया है।

0 टिप्पणियाँ