जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने जयपुर जिले की मोजमाबाद तहसील और दूदू पंचायत समिति के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा एवं गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव तथा दूदू विधायक एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर उपस्थित रहे। सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने मोजमाबाद के राजीव गांधी भवन परिसर में बजट घोषणा की क्रियान्विति में नवसृजित पंचायत समिति, नव स्वीकृत पुलिस थाना, नव स्वीकृत खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, नव स्वीकृत ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित 30 करोड़ की लागत से बनने वाली मुख्य सड़क-280 पड़ासोली से बुहारू व अन्य कई कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
जाटव ने कहा कि दूदू पंचायत समिति में ग्रामीण सडक नगर, धान्धोली, रहलाना, गागरडू, हरसोली, पडासोली, साखून, साली, गहलोता, बुहारू कुल लम्बाई 57.50 किलोमीटर को मुख्य जिला सडक-280 के रूप में परिवर्तित कर टोंक, अजमेर, जयपुर जिले के लोगों को ऐतिहासिक तोहफा प्रदान किया है। साथ ही पडासोली से बुहारू वाया साखून, साली, गहलोता की निर्मित सडक को 5.5 मीटर से 7 मीटर तक चौड़ी करने व आबादी परिसर में सीमेन्ट सडक बनाने तथा पडसोली से बुहारू तक 24. 50 किलोमीटर की लम्बाई में स्थित 22 पुलियाओ को 12.50 मीटर चौडाई का कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति मे 30 करोड रूपये राशि की सम्पूर्ण स्वीकृति राज्य मद से प्रदान कर कार्य शुरू करने के आदेश जारी कर दिये हैं। सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने पडासोली से बुहारू वाया साखून, साली, गहलोता मुख्य जिला सडक - 280 का शिलान्यास किया। इस सडक के आबादी परिसर में पडासोली मे 100 मीटर, साखून में 1600 मीटर, साली में 1000 मीटर, गहलोता में 1200 मीटर एवं बुहारू में 500 मीटर लम्बाई में सीमेन्ट सडक का निर्माण किया जायेगा तथा पडसोली से साखून के बीच 6 पुलिया, साखून से साली के बीच 10 पुलिया, साली से गहलोता के बीच 4 पुलिया, गहलोता से बुहारू के बीच 2 पुलियाओं कुल 22 पूर्व में निर्मित पुलिया एवं काजवा का स्थाई समाधान कर जनता को राहत पहुंचाने के लिए 12.50 मीटर चौडाई की पुलियाओं का निर्माण किया जायेगा। जाटव ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुशासन में विभिन्न विकास कार्यों के जरिए आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने शिलान्यास होने वाले कार्याें को जल्द से जल्द पूरा कर आमजन को समर्पित करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री का 51 मीटर लंबा साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।