पाली-मनोज शर्मा।
बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप प्रत्येक जरूरतमंद को योजनाओं से लाभान्वित करना है इसके लिए अधिकारी आवंटित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करे। बीसूका उपाध्यक्ष मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम, क्रियान्वयन व समन्वय समिति एवं फ्लेगशिप योजनाओं व कार्यक्रमो की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाये एवं बेहतर कार्ययोजना तैयार कर आमजन को योजनाओ का समुचित लाभ दिलाये।जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि सरकार की योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है एवं अधिकारियों को नियत समय मे लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीसू सूत्री कार्यक्रम व योजनाओं की समीक्षा कर बेहतर प्रगति के दिए निर्देश।
बीसूका उपाध्यक्ष ने बीस सूत्री कार्यक्रम व सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं जिनमें मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की।उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेकर जांच करने व मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए।उन्होंने इंदिरा रसोइयों की समीक्षा करते हुए कहा कि रसोई के खाने की गुणवत्ता व अन्य सुविधाओं की जांच करे व इंदिरा रसोई के तहत ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद को लाभ मिले।जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को स्वयं के विभाग से संबधित फ्लेगशिप व जन कल्याणकारी योजनाओं की नियमित अंतराल में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए जिससे कि जिले में बेहतर क्रियान्वयन हो सके।
इन योजनाओं की भी की समीक्षा।
बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने रसद विभाग की गेहूं वितरण, शिक्षा विभाग के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों व काली बाई भील एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के वितरण, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओ सहित अन्य विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर जिले में बेहतर प्रगति लाने आमजन को योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ