सपोटरा-विनोद कुमार जांगिड़।
करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत हाडोती क्षेत्र में शुक्रवार को 25 जुलाई से लापता हुए युवक का शव जमीन में दबा मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को लापता हुए 17 वर्षीय किशोर मस्तराम पुत्र राजाराम मीणा का शव क्षत विक्षत अवस्था में घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर जमीन में मिट्टी से आधा दबा हुआ मिला जो बदबू मार रहा था एवं जंगली जानवर भी किशोर के शव का कुछ हिस्सा खा चुके थे। लापता किशोर का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने सपोटरा पुलिस थाने पर दी। सूचना मिलने पर सपोटरा पुलिस निरीक्षक उदयभान सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर लापता युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने की सूचना उच्चाधिकारियों एवं एफएसएल टीम करौली को दी। सपोटरा पुलिस निरीक्षक उदयभान सिंह से मिली सूचना पर कैलादेवी पुलिस उपाधीक्षक गिर्राज मीणा और एफएसएल टीम प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने मिट्टी में दबे बदबू मार रहे युवक के क्षत विक्षत शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाकर ट्रैक्टर ट्रॉली  में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाडोती की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
 
मृतक युवक 25 जुलाई से था लापता।

जानकारी के अनुसार जमीन में मिट्टी से आधा दबा हुआ बदबू मार रहे क्षत-विक्षत शव की पहचान 17 वर्षीय मस्तराम मीणा पुत्र राजाराम मीणा निवासी चिचड़ा की झोपड़ी हाडोती के रूप में की गई जो 25 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे घर से लापता हुआ था जिसकी प्राथमिकी परिजनों ने सपोटरा पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी।

परिजनों एवं ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका। शव लेने से किया इनकार।

25 जुलाई से लापता चल रहे मस्तराम मीना का शव क्षत-विक्षत अवस्था में जमीन में मिट्टी से आधा दबा हुआ मिलने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है और परिजन एवं ग्रामीण पुलिस से मस्तराम की हत्या का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं। परिजनों एवं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिस हत्या कांड का खुलासा करके हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक शव नहीं लिया जाएगा और ना ही दाह संस्कार किया जाएगा। ऐसे में समाचार लिखे जाने तक कैलादेवी पुलिस उपाधीक्षक गिर्राज मीणा, पुलिस निरीक्षक उदयभान सिंह परिजनों एवं ग्रामीणों से समझाइश करते रहे लेकिन परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव लेने से साफ इनकार कर दिया।इधर कैलादेवी पुलिस उपाधीक्षक गिर्राज मीणा ने दूरभाष पर बताया कि है कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और एफएसएल टीम को बुलाकर नमूने एकत्रित किए गए हैं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर रहे हैं पुलिस का अनुसंधान जारी है लेकिन प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है।