जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान बोर्ड की ओर से रविवार को हुई रीट परीक्षा के दूसरे दिन की दूसरी पारी का पेपर सोशल मीडिया आ गया है। सामाजिक अध्ययन के पेपर के 91 से 132 नम्बर तक के सवालों के 8 पेज सामने आए। 79 से 86 नम्बर तक के पेज पर प्रश्नों के ऑप्शन्स पर टिक मार्क भी लगे हुए हैं। वहीं बाल विकास का पेपर भी सामने आया है।जबकि परीक्षा के बाद सभी परीक्षा केन्द्रों पर रीट अभ्यर्थियों से प्रश्न-पत्र परीक्षा हॉल में ही जमा करवा लिए गए थे। अधिकारियों ने पेपर के इन पन्नों को सही माना है। उनका कहना है परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ पन्ने सामने आए। इसलिए इसे पेपर लीक नहीं कहें। स्टूडेंट शरारत करते हुए कुछ पेज फाड़कर ले गए होंगे। भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने इसी मुद्दे पर प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा रीट अभ्यर्थियों से पेपर जमा करवा लिया गया, तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आए ? उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा मैं सीएम गहलोत से कई बार कह चुका हूं कि पेपर घोटाले में बड़े डकैतों पर हाथ डालो। वह ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है ? वायरल पेपर की सच्चाई की तुरंत जांच करवाने और अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतों पर तुरन्त कार्यवाही करें।भाजपा से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होश्यार मीणा ने कहा- हर बार रीट परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया से बाहर आ जाते हैं। ईमानदारी और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों रीट अभ्यर्थियों को न्याय मिलना चाहिए। उनके हक पर डाका नहीं पड़े, इसलिए एबीवीपी बड़ा आंदोलन करेगी।