पाली ब्यूरो रिपोर्ट।
पाली के सोजत के शिवपुरा थाना क्षेत्र के थरासनी गांव में बड़ा हादसा हो गया, जहां खेलते समय दो बच्चे नाड़ी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। बच्चों की उम्र 7 से 8 साल बताई जा रही है। दोनों बच्चे देवासी समाज के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना के बाद शिवपुरा थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। उसके बाद पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।