जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान तेजी से बढ़ रहा है और अब यहां प्रदेश में पहली बार एक साथ 11 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगेगी। इसके लिए दो कंपनियां आई हैं। इनमें एक कंपनी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बेटे की है। सरकार ने फिलहाल एक प्रोजेक्ट को कस्टमाइज पैकेज दे दिया है, जबकि अन्य दो प्रोजेक्ट प्रक्रियाधीन हैं। इस बीच अक्षय ऊर्जा निगम ने सोलर पॉलिसी के तहत आगे की प्रक्रिया शुरू करदी है। अभी राज्य में करीब 700 मेगावाट क्षमता (प्रतिवर्ष) की ही मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट है। कम्पनी को जीएसएटी में राज्य सरकार अपनी हिस्सा राशि लौटाएगी। 10 साल तक कंपनी को यह राशि वापिस मिलेगी। इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी 60 पैसे प्रति यूनिट है, जो दस साल तक पूरी तरह माफ करने का प्रावधान है। मेन्यूफ्रेक्चरिंग यूनिट में जितनी बिजली उपभोग होगी, उस पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी नहीं लगेगी। कंपनी को लोन राशि पर देय ब्याज में से 6 प्रतिशत बतौर सब्सिडी दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ