झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ के कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और नगर परिषद प्रशासन सभापति और आयुक्त पर एनआईटी जारी करने में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों के वार्डो को विकास कार्यों से महरूम करने की बात कही।इस दौरान झालावाड़ नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष शुभेंद्र हाडा, पार्षद नरेंद्र राजावत, नफीस खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद और उनके प्रतिनिधि गण मौजूद रहे। झालावाड़ नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद सुरेंद्र हाडा ने बताया कि गत दिनों झालावाड़ नगर परिषद द्वारा बीजेपी पार्षदों के वार्डो की एनआईटी जारी कर दी गई, जबकि कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड की एनआईटी नहीं निकाली गई। ऐसे में आगामी दिनों में जहां भाजपा पार्षदों के वार्डो में विकास व निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे, तो वहीं कांग्रेस पार्षदों के वार्ड विभिन्न विकास तथा निर्माण कार्यों से महरूम रह जाएंगे। ऐसे में आज नाराज कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद में हंगामा करते हुए नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा, सभापति संजय शुक्ला तथा उपसभापति प्रदीप राजावत का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों, आयुक्त तथा सभापति के बीच नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद आयुक्त ने कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो की एनआईटी भी शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इधर उसी दौरान एक फरियादी मकान मालिक ने कांग्रेस के ही पार्षद साजिद पर मकान के निर्माण कार्यों को अवैध बताकर 5 लाख 2 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। पीड़ित विवेक परमार ने कहा कि पार्षद साजिद उन्हें लगातार धमका कर 5 लाख की रिश्वत मांग रहा है। ऐसे में मामले की जानकारी उनके द्वारा नगर परिषद आयुक्त व सभापति को दी गई है और वह पार्षद के खिलाफ कोतवाली में मामला भी दर्ज कराएंगे। मामले में आयुक्त अशोक शर्मा ने भी कहा कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा शिकायत मिली है यदि रिश्वत मांगी गई है, तो पीड़ित को कोतवाली में पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ