जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस के विधायक और पायलट समर्थक वेद सोलंकी ने पुलिस पर बकरा चोरी कर बेचने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पुलिस को निकम्मा बताते हुए कहा कि पुलिस खुद बकरों की चोरी कर बेच रही है। वह प्रदेश में अवैध खनन क्या रोकेगी? दरअसल पीड़ित रामसहाय ने आरोप लगाया था कि उसका बकरा चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस ने बकरा चोरी करने वालों को छोड़ दिया। जब रिपोर्ट लिखवाने के लिए पीड़ित थाने पहुंचा तो वहां एफआईआर लिखने से इनकार किया गया। बाद में किसी तरह पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कहा कि उनका बकरा सुरक्षित है। पीड़ित ने बताया कि उसे गांव के ही व्यक्ति छितर मल के पास उसका बकरा होने की बात पता चली। जब वो छीतरमल के पास पहुंचा तो उसने बकरा पुलिस से 2000 में खरीदने की बात कही। अपने क्षेत्र के बड़ी तादाद में लोगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे वेद सोलंकी ने कहा कि जब से प्रदेश में कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ है, तब से अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। वेद सोलंकी ने कहा कि उनके पास सैकड़ों की तादाद में लोग बकरा चोरी का मामला लेकर पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जहां ग्रामीण थाने हैं वहां थानों को कमिश्नरेट सिस्टम से बाहर निकाला जाए, ताकि एसडीएम उन थानों पर नजर रख सके। इस मामले को लेकर मंत्री अशोक चांदना ने जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
0 टिप्पणियाँ