सपोटरा-विनोद कुमार जांगिड़।
राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी भरे पत्र मिलने के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीना को सुरक्षा दी जाने की मांग उठने लगी है। सुरक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सपोटरा प्रताप पाकड़ व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सीताराम शर्मा के नेतृत्व में करौली जिले के उपखंड सपोटरा क्षेत्र के युवाओं ने सीएम अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में बताया गया है कि राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के दिल्ली आवास पर डाक के माध्यम से कादिर अली नामक व्यक्ति ने पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी देते हुए उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा हश्र करने की धमकी दी है. जो भय और चिंता का विषय है। सांसद किरोडी लाल मीणा जनता से जुड़े मुद्दों पर लगातार सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत रहते हैं और उन्होंने अनेकों भ्रष्टाचार के कारनामों का पर्दाफाश किया है व राजस्थान में पनप रही तालिबानी संस्कृति के खिलाफ लगातार आवाज उठाई है। इससे काफी लोगों के हित प्रभावित हुए हैं। इन वजहों से आपराधिक किस्म के तालिबानी संगठन से जुड़े लोग किसी गलत आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिससे प्रदेश में शांति की स्थिति बिगड़ सकती है। हमारी मांग है कि राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को भेजे गए धमकी भरे पत्र की जांच करवाकर अपराधी को तुरंत गिरफ्तार करें व सांसद किरोड़ी लाल मीणा को शीघ्र सुरक्षा दी जावे ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस दौरान भाजपा नेता हंसराज मीणा बालोंती, कमलेश मीणा, अमरसिंह मीणा, होड़ीलाल मीणा, मोहित गोस्वामी, लाला धोबी, बी एल टाटू सहित कई युवा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ