सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी निवासी एक ऑटो ड्राइवर के साथ झांसा देकर देसी कट्टे की नोक पर 1300 रुपए लूट का मामला सामने आया है ।बताया जा रहा है कि गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर एक फौजी की तरह छद्म वेश धारण किए अज्ञात शख्स ने गीज गढ़ पहुंचाने के लिए ऑटो किराए पर लिया। ओटो ड्राइवर अजय अज्ञात शख्स को अपनी ऑटो में बैठाकर गीज गढ़ के लिए रवाना हो गया। लेकिन गीजगढ़ पहुंचकर आरोपी ऑटो ड्राइवर को एक सुनसान जगह पर ले गया जहां देसी कट्टा आरोपी ने ऑटो ड्राइवर पर तान दिया और 1300 रुपए छीन लिए। साथ ही शिकायत नहीं करने की चेतावनी देकर जान से मारने की धमकी दी ।जैसे तैसे ऑटो ड्राइवर अपनी जान बचाकर मौके से वापस आया। ओटो में आरोपी को ले जाते हुए तस्वीर टोल नाके पर भी कैद हुई है ।जान बचाकर वापस लौटे ऑटो ड्राइवर ने गंगापुर सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। ऑटो यूनियन के लोगों के साथ परिवादी ने कोतवाली पर भी प्रदर्शन किया और आरोपी को पकड़ने की मांग की है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।