पाली-मनोज शर्मा।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 जिले में शनिवार व रविवार को जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला व पुलिस प्रशासन के प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जिला व पुलिस प्रशासन शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा पूर्व में ही एक्शन प्लान बनाया गया। पाली मुख्यालय पर आयोजित हुई पात्रता परीक्षा जिला व पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा सहित अन्य संबधित विभागों के प्रयासों से शांतिपूर्वक संपन्न हुई एवं किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल या अन्य कोई अनुचित घटना नहीं होने पर व परीक्षा के सफल आयोजन होने पर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने समस्त टीम की प्रशंसा की ।
यह रही उपस्थिति।
पाली मुख्यालय पर दो पारियों में आयोजित प्रथम पारी (प्रात 10:00 बजे से 12:30) लेवल 2 में कुल 5610 विद्यार्थी पंजीकृत में से 5391 उपस्थित एवं 219 अनुपस्थित रहें, इस प्रकार प्रथम पारी में उपस्थित विद्यार्थियों का कुल 96.10 प्रतिशत रहा। प्रथम पारी में 15 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। इसी प्रकार द्वितीय पारी (प्रात 3:00 बजे से 5:30) लेवल 2 में कुल 4970 विद्यार्थी पंजीकृत में से 4470 उपस्थित एवं 500 अनुपस्थित रहें। इस प्रकार द्वितीय पारी में उपस्थित विद्यार्थियों का कुल 89.94 प्रतिशत रहा। द्वितीय पारी में 13 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हुई।
0 टिप्पणियाँ