जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जोधपुर जिले के खेड़ापा थानांतर्गत बावड़ी कस्बे के समीप स्थित एक गांव के बाहर एक गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे चार किशोरों की मौत हो गई। काफी देर तक चारों के घर नहीं आने पर परिजन उनकी तलाश करने निकले। इस दौरान उन्हें पता चला कि चारों नहाने के लिए गड्ढे में उतरे हैं। मौके पर बच्चों के शव नजर आए। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंचे थानाधिकारी नेमाराम ने बताया कि गांव के बाहर खोदे गए गड्ढे में पानी जमा था। जिसमें पिंटू पुत्र रामनिवास, अनिता पुत्री हीराराम, संजू पुत्री प्रकाश राम और किशोर पुत्र हीराराम नहाने उतरे थे। लेकिन वापस बाहर नहीं निकल सके। जानकारी मिलने पर तहसीलदार व उपखंड अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुख जताया है। सीएम गहलोत ने कहा कि जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार सहायता राशि दी जाएगी। इस हादसे में घायल हुए एक बालक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20,000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी। मैं पुन: सभी से अपील करता हूं कि बारिश के इस मौसम में हरसंभव सावधानी बरतें एवं भारी बारिश, आकाशीय बिजली एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की पूरी सावधानी बरतें।