पाली-मनोज शर्मा।
राज्यपाल  कलराज मिश्र बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक लेकर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग व अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने राज्यपाल की बैठक की पूर्व तैयारियों को लेकर सोमवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से जुड़े विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।जिला कलक्टर ने अनुसूचित क्षेत्र में स्वास्थ्य व शैक्षणिक सूचकांको की कमजोर स्थिति, गैर सरकारी संगठनों आदिवासियों के स्वास्थ्य व शिक्षा के सुधारने में भूमिका, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग व सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय, छात्रावास, खेल सुविधाओं एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति, अनुसूचित क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण की स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जिले की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी, जिला रसद अधिकारी  सुमित्रा पारीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  विकास मारवाल, पीएचईडी एसई  मनीष माथुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।