हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
CA इंटरमीडियट 2022 का परिणाम आने के बाद हनुमानगढ़ क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर है। वजह है हनुमानगढ़ टाउन निवासी रिदम चलाना। जिसने सफलता के झंडे गाड़ते हुए 559 अंकों के साथ 36वां रेंक हांसिल की है। रिदम ने "राजकाज न्यूज़" से बात करते हुए बताया की उन्होंने थ्री इडिट्स फ़िल्म से प्रेरणा लेते हुए सीखा है की काम वही करो जिसमे आपको ख़ुशी मिले और उसे इतनी शिद्द्त से करो की पूरी कायनात आपको मिलाने मे लग जाए। इसी जूनून का नतीजा है की परिवार के स्पोर्ट और मेहनत से आज 36वां रेंक हांसिल किया है। बता दे, की रिदम हनुमानगढ़ टाउन के पंजाबी मोहल्ला निवासी है। इनके पिता राजेश चलाना व्यापारी व माता सीमा रानी हाउस वाईफ है। स्कूली पढ़ाई हनुमानगढ़ से की और रिदम ने वर्ष 2018 मे 12वीं कोमर्स मे जिला टॉप किया था। अभी रिदम का CA फाइनल शेष है। रिदम द्वारा देश मे 36वां रेंक हांसिल करने के पश्चात रिदम व उसके परिजनों को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है।