जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बुधवार को अहमदाबाद जाने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। सीएम गहलोत अब बुधवार को शाम 4 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम गहलोत दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए 20 जुलाई को दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के बारे में पार्टी की ओर से आंदोलन की रूपरेखा पर निर्णय किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने इससे पूर्व 21 और 22 जुलाई को मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा बैठक भी रखी हुई थी। उसे तो पहले ही स्थगित कर दिया गया था।