जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य सरकार ने बृज क्षेत्र में स्थित सीकरी तहसील (पूर्व में नगर तहसील) एवं तहसील पहाड़ी की धार्मिक महत्व की पहाड़ियों को सघन वृक्षारोपण के लिए वन विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति देने के साथ ही इन क्षेत्रों में खनन गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में राजस्व विभाग के संयुक्त शासन सचिव विश्वमोहन शर्मा की ओर से जिला कलेक्टर, भरतपुर को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार सीकरी तहसील के 7 राजस्व गांवों की 662.25 हैक्टेयर एवं पहाड़ी तहसील के 2 राजस्व गांवों की 87.19 हैक्टेयर सिवायचक भूमि तथा पहाड़ी तहसील के ही मूंगस्का ग्राम की 7.96 हैक्टेयर चारागाह भूमि का डायवर्जन कर इसे सघन वृक्षारोपण के लिए वन विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा।पहाड़ी तहसील की 7.96 हैक्टेयर चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति के लिए ग्राम पंचायत मूंगस्का के राजस्व गांव खैराबा की 3.85 हैक्टेयर एवं बड़ौदा गांव की 4.11 हैक्टेयर कुल 7.96 हैक्टेयर सिवायचक भूमि चारागाह में दर्ज की जाएगी।