डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
"बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ" का संदेश लेकर डूंगरपुर शहर निवासी समाजसेवी सोमपुरा दंपत्ति गुजरात राज्य की यात्रा पूरी कर आज वापस डूंगरपुर पहुँचे। सोमपुरा दंपत्ति के डूंगरपुर पहुचने पहुचने पर नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ ने नगर परिषद में उनका स्वागत किया।समाजसेवी बृजेश सोमपुरा ने बताया कि 4 जून को गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेन्द्र भाई पटेल ने शक्तिपीठ अम्बाजी से दम्पति के जागरूकता रथ को झण्ड़ी दिखाकर इस यात्रा का शुभारम्भ किया था। दम्पति ने गुजरात के सभी 33 जिलों में घुमकर कन्या भ्रूण हत्या व लिंगभेद को रोकने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाई। इस दौरान दम्पति ने कुल 6280 किमी. की दूरी तय की। यात्रा के दौरान दंपत्ति ने सार्वजनिक स्थानों पर पैम्पलेट वितरित किये वही स्कूल कॉलेज में कार्यक्रम किये।  यात्रा में उनकी नौ साल की बेटी किम भारतीय और पांच साल का बेटा अर्श भारतीय भी उनके साथ रहे। दम्पति गुजरात यात्रा से पूर्व दम्पति राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा कर चुके है।