झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
कोटा जिले के ढाबादेह इलाके में आज सुबह इंदौर से कोटा जा रही एक निजी यात्री बस टायर फटने के चलते डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन घायल यात्रियों को उपचार के लिए झालावाड़ के जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार जारी है। सारे मामले में जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्रियों ने बताया कि नवरंग ट्रेवल्स की यह निजी यात्री बस इंदौर से कोटा जा रही थी। इसी दौरान कोटा जिले के ढाबादेह इलाके में अचानक से बस का टायर फट गया। जिससे बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बस में सवार कई यात्रियों को चोटे आई है। इस हादसे में घायल करीब आधा दर्जन घायलों को मोडक में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी है। सारे मामले में बस में सवार लोगों ने बताया कि सुबह का वक्त होने के चलते कई यात्री सोए हुए थे। ऐसे में अचानक से दुर्घटना कैसे हुई उन्हें इसका पता ही नहीं चला। फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उनका उपचार किया जा रहा है।