डूंगरपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) ने कोतवाली थानान्तर्गत डूंगरपुर शहर में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस की स्पेशल टीम ने 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। वही उनके कब्जे से 26 हजार 105 रुपए की राशी जब्त की है। इधर कार्रवाई के बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने सटोरियों व राशि को कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द किया। डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी डिप्टी मनोज सामरिया ने बताया की जिले में जिला पुलिस अधीक्षक राशी डोगरा ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिसके तहत मुखबिर के जरिये शहर के नया बस स्टैंड व पुराना बस स्टैंड के पास सट्टे के कारोबार की सुचना मिली थी। जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम के एएसआई हरिश्चन्द्र, हैड कांस्टेबल अरविन्द सिंह, राजकुमार, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, अंकित त्रिवेदी, राकेश कुमार, अभिषेक, राहुल और भूपेन्द्र कुमार ने दो टीम बनाकर नया बस स्टैंड व पुराना बस स्टैंड पर जाकर दबिश दी। इस दौरान एक टीम ने पुराना बस स्टैंड से 6 सटोरियों को सट्टे की पर्ची काटते व सट्टा खेलते हिरासत में लिया। वही नया बस स्टैंड से 2 सटोरियों को सट्टे की पर्ची काटते व सट्टा खेलते हिरासत में लिया। दोनों टीमो ने 8 सटोरियों से 26 हजार 105 रुपए की राशि बरामद की। इधर कार्रवाई के बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने सभी सटोरियों व जब्त राशि को कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द किया। इधर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वही सटोरियों से पूछताछ की जा रही है।