जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
डिस्कॉम विद्युत आपूर्ति हेतु विभिन्न स्त्रोतों से राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग द्वारा निर्धारित स्थायी (fixed cost) एवं परिवर्तनीय दर (variable cost) से बिजली क्रय करता है एवं आयोग द्वारा निर्धारित दरों पर विद्युत उपभोक्ताओं की श्रेणी के अनुसार विद्युत प्रभार बिलों के द्वारा वसूल किया जाता है। फ्यूल की कीमतों में वृद्धि, करों व उपकरों (Taxes & Surcharge) की दरों में बदलाव एवं रेल मालभाडे़ में वृद्धि के कारण विद्युत उत्पादन की परिवर्तनीय दरों (variable cost) में बदलाव होता है। विभिन्न विद्युत उत्पादन केन्द्रों से वास्तविक लागत के अनुसार उनसे बिजली की परिवर्तित दर बाद में प्राप्त होती है। विद्युत खरीद की परिवर्तित वास्तविक राशि एवं आयोग द्वारा निर्धारित दरों का अन्तर फ्यूल सरचार्ज के रूप में त्रैमासिक आधार पर विद्युत निगमों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से लिए जाने का प्रावधान है। प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा) एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स भास्कर.ए.सावंत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की द्वितीय तिमाही जुलाई, 2021 से सितम्बर, 2021 के लिए विद्युत विनियामक आयोग (RERC) द्वारा निर्धारित गणना प्रक्रिया के अनुसार फ्यूल सरचार्ज की राशि 24 पैसे प्रति यूनिट वसूलनीय है। उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं पर आने वाले भार को देखते हुये राहत देने के उद्वेश्य से इस फ्यूल सरचार्ज राशि को दो समान किश्तों में माह अगस्त व सितम्बर, 2022 के बिजली बिलों के माध्यम से वसूल किये जाने का निर्णय किया गया है। सावंत ने बताया कि फ्यूल सरचार्ज की गणना में शार्ट टर्म एवं एनर्जी एक्सचेंज से खरीद की गई पॉवर को शामिल नही किया जाता है और विद्युत विनियामक आयोग (RERC) के निर्देशानुसार फ्यूल सरचार्ज की गणना को स्वतंत्र ऑडिटर द्वारा वेरिफिकेशन के पश्चात् ही लागू किया जाता है। उन्होने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं द्वारा उपभोग की गई विद्युत उपभोग पर वसूल किये जाने वाले फ्यूल सरचार्ज की राषि को राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में वहन किया जाता है। राज्य के 15.70 लाख कृषि उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज की राषि का कोई प्रभाव नही पड़ेगा। गौरतलब है कि यह फ्यूल सरचार्ज (24 पैसे प्रति यूनिट) सिर्फ द्वितीय तिमाही (जुलाई, 2021 से सितम्बर, 2021) के लिए ही लागू होगा। आने वाले महिनों में विद्युत विनियामक आयोग (RERC) द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत् फ्यूल सरचार्ज वसूलनीय होगा। उदाहरण के तौर पर यदि 10 पैसे फ्यूल सरचार्ज आता है तो आने वाली तिमाही में 14 पैसे कम फ्यूल सरचार्ज वसूल होगा।उल्लेखनीय है कि फ्यूल सरचार्ज की राशि वर्ष 2012-2013 से नियमित रूप से त्रैमासिक आधार पर बिलों के माध्यम से वसूल की जा रही है।