जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिले मे रीट परीक्षा शनिवार व रविवार को आयोजित होने जा रही है। जिला स्तर पर परीक्षा के सफल संचालन हेतु समस्त आवश्यक तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होने बताया कि इसके लिये जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कार्मिकों नियुक्त किये गये है।नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर 07464-250205 रहेगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिये प्रशासन, शिक्षा, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी समन्वयता के साथ कार्य कर रहे है।उन्होने बताया कि परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सुरक्षात्मक ढंग से आयोजन के लिये विभिन्न गतिविधियों के लिये कडी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, वीडियोंग्राफी, परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिये रोडवेज व निजी बसो के लिये बस स्टेण्ड पर व्यवस्थाऐं की गई है। इस संबंध मे उन्होने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन मे लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी।जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले मे रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिये रोडवेज व निजी बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि 23 व 24 जुलाई को करौली बस स्टैण्ड से करौली हिण्डौन भरपुर के लिये 15, करौली महुआ दौसा जयपुर के लिए 25, करौली नादौती सिंकन्दरा जयपुर के लिए 3, करौली गंगापुर सवाईमाधोपुर कोटा के लिए 6, करौली धौलपुर के लिए 10, करौली गंगापुर के लिए 1 एवं 6 रिजर्व रोडवेज वाहनों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे बाद से उक्त वाहन व्यवस्था संचालित की जायेगी एवं 22, 23 एवं 24 जुलाई को अन्य राज्यों में जाने वाली बसों का संचालन बंद रहेगा। इसके अलावा उन्होने बताया कि 23 व 24 जुलाई को हिण्डौन करौली मार्ग पर 15 निजी वाहन, नादौती करौली मार्ग पर 3 निजी वाहन, सपोटरा करोैली मार्ग पर 4 निजी वाहन, टोडाभीम करौली मार्ग पर 6 निजी वाहनों की व्यवस्था रहेगी उक्त निजी वाहन प्रातः 5 बजे से सायं 5 बजे बाद भी संचालित रहेंगे।
जिला कलेक्टर ने बस स्टैंड पहुंचकर लिया परिवहन व्यवस्थाओं का जायजा।
शनिवार व रविवार को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के संबंध में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने करौली बस स्टैंड पहुंच कर परीक्षार्थियों के लिए की गई बसों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त कार्मिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए समनव्यता के साथ सक्रिय रहकर कार्य करे।इसके अलावा जिला कलेक्टर ने करौली बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता का जायजा लिया। निरिक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में साफ सफाई रखने, शुद्धता का ध्यान रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिए।
0 टिप्पणियाँ