जालोर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 दूसरे दिन रविवार को जिला मुख्यालय पर 16 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। रविवार को प्रथम एवं द्वितीय दोनो पारियों में लेवल-2 के परीक्षार्थियों ने भाग लिया। पहली पारी में कुल 4342 अभ्यर्थियों में से 4173 उपस्थित एवं 169 अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पारी में कुल 4363 अभ्यर्थियों में से 3966 उपस्थित एवं 397 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दूसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित 16 केन्द्रों पर कुल 8139 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रीट परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं जांची गई। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जालोर, विद्या भारती सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल जालोर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालोर एवं सेण्ट पॉल सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल जालोर पहुंचकर परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्मिकों को परीक्षार्थियों की गहनता से जांच कर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जोनल व एरिया मजिस्ट्रेटों ने भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची।
जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की रखी गई व्यवस्था।
जिले में नेटबंदी होने के उपरान्त जिला प्रशासन द्वारा पंचायत समिति स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर निःशुल्क प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की व्यवस्था रखी गई। जहां पर जरूरतमंद परीक्षार्थियों ने प्रवेश-पत्र डाउनलोड किए साथ ही जिला प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकतानुरूप निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई।