जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान राज्य महिला नीति- 2021 के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने विभागों को निर्देशित किया कि वे राजस्थान महिला नीति - 2021 को लागू करने में अपने-अपने विभाग से संबंधित नवाचारों को चिन्हित करें ताकि महिला नीति के प्रभावी क्रियान्वयन को साकार किया जा सके। बैठक में शासन सचिव महिला बाल विकास दिनेश कुमार यादव, महिला अधिकारिता आयुक्त रेणु जयपाल और निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं राम अवतार मीणा उपस्थित रहे। वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभागों के शासन सचिव जुड़े।