पाली-मनोज शर्मा।
स्काउट विभाग के स्टेट कमिश्नर व पंचायत राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि जम्बूरी आयोजन स्थल पर पानी की व्यवस्था जवाई बांध या कुड़ी से पाइपलाइन द्वारा की जाये एवं इसके लिए टेंडर व अन्य प्रक्रिया जल्द करे जिससे कि आयोजन के समय आवश्यकतानुसार जलापूर्ति सुचारू रूप से करवाई जा सके। स्टेट कमिश्नर 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक जिले के रोहट क्षेत्र में आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे ।बैठक में संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीना, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला व स्काउट गाइड के राज्य सचिव पीसी जैन भी मौजूद रहे। स्टेट कमिश्नर जैन ने कहा कि जम्बूरी आयोजन स्थल पर ले-आउट प्लान के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक, मुख्य एरिना व सेनिटेशन, किचन इत्यादि सभी स्थानो पर पानी पहुचाने तक के संपूर्ण कार्य के लिए पाईपलाईन सेटअप करने एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रस्तावित 150 केएलआर का निर्माण कार्य नवंबर 2022 तक पूरा करवाया जाये।जैन ने जम्बूरी आयोजन स्थल पर समुचित सुरक्षा प्रबंध करने को लेकर पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस दल मौजूद रहे एवं जंबूरी स्थल पर मुख्य एरीना के अंदर व जंबूरी स्थल के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किये जाए।संभागीय आयुक्त ने कहा कि 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के सफल आयोजन को लेकर प्रत्येक विभाग स्वयं की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाए। उन्होंने कहा कि जम्बूरी में लगभग 30 हजार संभागियों के लिए की जाने वाली महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं नियत समय मे बेहतर गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए सभी संबधित विभाग द्वारा पूर्व में ही आवश्यक तैयारियां पूरी की जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को स्काउट गाइड विभाग के साथ समन्वय रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने जम्बूरी के आयोजन को लेकर प्रत्येक विभाग को सोंपे गए कार्यो को आवश्यक तैयारियों को नियत समय में करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक गगगदीप सिंगला ने कहा कि जम्बूरी आयोजन स्थल पर पुलिस विभाग समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक संसाधनों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये।स्काउट गाइड के राज्य सचिव पीसी जैन ने स्काउट गाइड विभाग के अधिकारियों को स्वयं का शत प्रतिशत योगदान देकर राष्ट्रीय जम्बूरी को सफल बनाने को कहा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेवराम धोजक, एडिशनल एसपी बुगलाल सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी व स्काउट गाइड विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।