जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के जामडोली में स्थित मानसिक विमन्दित महिला एवं बाल कल्याण पुनर्वास गृह का विस्तार करते हुए 125 आवासीय क्षमता का नवीन भवन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस नवीन भवन के निर्माण के लिए 7.85 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति भी श्री गहलोत द्वारा दी गई है। गहलोत की मंजूरी से प्रस्तावित भवन में भूतल पर 16 बालकों की 5 तथा 12 बालकों की 4 इकाइयों का निर्माण किया जाएगा जिसमें केयर टेकर व आवश्यक सुविधाओं सहित 24 घण्टे चिकित्सकीय सुविधा एवं नर्सिंग केयर का प्रावधान होगा। इस भवन में बालकों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खेलकूद की सुविधा के लिए उचित आकार के 4 हवादार प्रांगण भी होंगे। भवन के प्रथम तल पर प्रशासकीय कक्ष तथा अन्य आवश्यक सुविधओं का निर्माण किया जाएगा। इस भवन का निर्माण विमंदित व्यक्तियों के नेशनल ट्रस्ट द्वारा अनुशंसित नियमावली को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। इस भवन में एक बड़ा डायनिंग हॉल मय रसोई, स्टोर तथा ऑक्यूपेशनल थेरेपी हेतु कक्ष भी होगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 250 क्षमता का एक पुनर्वास गृह जामडोली में संचालित है जिसमें लगभग 340 आवासी गृह सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं। लेकिन इस पुनर्वास गृह में अन्य संस्थाओं से भी आवासियों का स्थानान्तरण किए जाने के कारण प्रवेश का दवाब बना रहता है। इस आवश्यकता को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा विमंदित जनों के हित में 125 आवासीय क्षमता के एक नए भवन के निर्माण का संवेदनशील निर्णय लिया गया है।