जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना ने महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक संघ सियाराम प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ, विशेष शिक्षक संघ शिक्षक संघ एकीकृत शिक्षक प्रबोधक संघ आरपीएससी शिक्षक फोरम गौरव सेनानी शिक्षक संघ इत्यादि के द्वारा आंदोलनरत शिक्षकों को दिए गए समर्थन अनुसार निर्णय करते हुए, राजस्थान के तीन लाख तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साढ़े तीन वर्षों में राज्य सरकार द्वारा कोई स्थानांतरण नहीं करने ,तथा लगभग 1 वर्ष से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु मांगे गए 85000 आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई । वही अन्य वर्ग के शिक्षकों के स्थानांतरण करते हुए अपनाई जा रही भेदभाव की नीति के साथ स्थानांतरण से पूर्व 15500 नवीन तृतीय श्रेणी शिक्षकों को जिलों में रिक्त पदों जहां शिक्षक स्थानांतरण चाहते हैं वहां लगाने जैसी कार्यवाही से शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त होंने से शिक्षक इस भीषण गर्मी में आंदोलन के लिए विवश हुए है।  मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव शिक्षा को ज्ञापन भेजते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई है।