जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का कहना है कि कोरोना अभी गया नहीं है। इसलिए अभी सावधान रहने की आवश्कता है। ये बात उन्होंने रविवार को स्पेशल सैलून कोच से माउंट आबू रवाना होने वक्त मीडिया से रू-ब-रू होते कही। बता दे, कि राजभवन अब अगले कुछ दिनों के लिए माउंट आबू शिफ्ट हो गया है। राज्यपाल रविवार दोपहर वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में स्पेशल सैलून कोच से माउंट आबू के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें और परस्पर सद्भावना से रहें। मिश्र ने कहा कि माउंट आबू के लिए जा रहे हैं। अब राजभवन माउंट आबू से ही चलेगा। देखते हैं कि एक महीना रूकें या उससे पहले भी आ सकते हैं।

0 टिप्पणियाँ