श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ और मेडिकल कॉलेज श्रीगंगानगर के प्राचार्य डॉ. एच.एस. कुमार ने राजकीय जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी के अधिकारियों को उक्त निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।विधायक गौड़ ने निरीक्षण के दौरान आरएसआरडीसी एजेंसी के एक्सईन डॉ. डी.के. सिंघल से अभी तक के निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि एनएमसी की टीम के आने से पूर्व आवश्यक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाये। प्रथम वर्ष की कक्षाएं मेडिकल कॉलेज में जल्द ही आरम्भ की जानी हैं। इसलिए उक्त निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पूर्ण किये जाये। इस अवसर पर विधायक गौड़ और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एच.एस.कुमार ने ग्राउण्ड फ्लोर पर लेबोटरी, लैक्चर हॉल, लैब, कॉलेज काउंसिल रूम सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक क्वात्रा, पीएमओ डॉ. बलदेव चौहान, आरएसआरडीसी एजेंसी के एक्सईन डॉ. डी.के. सिंघल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ